REET 2021 Cut off Marks: रीट कट ऑफ गई 130 अंक के पार, यहां देखें सटीक कट ऑफ

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित रीट भर्ती परीक्षा की कटऑफ का इंतजार सभी अभ्यर्थी बेसब्री से कर रहे हैं। REET Cut Off Marks 2021 तैयार करने के लिए रीट परीक्षा में प्राप्त कुल अंक तथा ग्रेजुएशन प्रतिशत को मिलाकर रीट सलेक्शन के लिए Merit list का निर्धारण किया जाएगा। इस आर्टिकल में सटीक कट ऑफ के सम्पूर्ण विषयों कि कट ऑफ नीचे दी जा रही है। रीट भर्ती में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थी नीचे दी गई की कट ऑफ व Rajasthan REET Cut Off List के आंकड़े देख कर अभ्यर्थी आगे की रणनीति बना सकते हैं।

REET Merit List 2021

REET Merit List 2021

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित रीट भर्ती परीक्षा के प्रमाण पत्र वितरित किए जा रहे हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित रीट भर्ती की काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद, जल्द ही रीट कट ऑफ के आंकड़े जारी कर दिए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 31000 पदों पर जल्द ही REET Merit List 2021 जारी कर काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण कर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन सुनिश्चित किया जाएगा।

REET Syllabus 2022: रीट भर्ती हेतु नए सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ देखें

REET Cut Off 2021 in Hindi

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रीट REET Cut Off 2021 in Hindi लेवल 1 में राजस्थान हाई कोर्ट के फैसले के बाद केवल बीएसटीसी के अभ्यर्थीयो को ही शामिल किया गया है। कोर्ट के फैसले के बाद बीएड अभ्यर्थियों को level-1 से बाहर कर level-2 में शामिल किया गया हैं। Level-2 में अलग-अलग विषय के लिए अलग-अलग Rajasthan REET Cut Off List जारी की जाएगी।

REET Merit List 2021 Level 1

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट कट ऑफ जारी करने से पहले हम अभ्यर्थियों को बता दें कि बोर्ड द्वारा लेवल 1 व लेवल 2 के लिए किस प्रकार से सलेक्शन के लिए मैरिट तैयार की जाएगी। REET Merit List 2021 Level 1 के लिए रीट भर्ती परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर कट ऑफ जारी की जाएगी। परन्तु level 2 में अभ्यर्थियों का सलेक्शन 90:10 के आधार पर किया जाएगा। इससे पूर्व 2018 में यह अनुपात 70:30 था।

Rajasthan VDO Result Date 2022: राजस्थान ग्राम सेवक प्री रिजल्ट जल्द, यहां देखें

REET Merit List 2021 Level 2

रीट भर्ती परीक्षा की कट ऑफ जाने से पूर्व अभ्यर्थियों को हम यह बता दें कि बोर्ड द्वारा REET Merit List 2021 Level 2 प्रतिशत में जारी की जाएगी। हम आपको उदाहरण देकर बताते हैं कि लेवल 2 की परीक्षा में भाग लेने वाले व्यक्ति अपना कुल प्रतिशत कैसे निकाले। माना रीट भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को 111 अंक प्राप्त हो रहे हैं। अतः 150 में से 111 अंक प्राप्त करने वाली उम्मीदवार को परीक्षा में 74% प्राप्त हुए हैं। 74 का 90% निकालना होगा जो कि 66.6% अंक प्राप्त होता है। माना के अब उम्मीदवार को ग्रेजुएशन में 60% अंक प्राप्त हुए हैं तो 60 का 10% छ होता है। तो अब REET का फाइनल परसेंटेज 66.6 तथा 6 को जोड़ने पर 72.6 फाइनल प्रतिशत बनती है। इस प्रकार से यह फार्मूला निकाला जाता हैं।

REET Cut Off 2021 Level 1

राजस्थान RBSC बोर्ड द्वारा आयोजित रीट भर्ती परीक्षा के लेवल 1 में शामिल उम्मीद्वार तथा प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए योग्य, उम्मीदवारों के लिए कैटेगरी वाइज कटऑफ नीचे सारणी में उपलब्ध है-

CategoryExpected Cut Off Marks Level 1
General131-133
EWS124-127
OBC128-130
MBC121-122
ST109-111
SC107-110
PD98-102

REET Cut Off 2021 Level 2

राजस्थान रीट भर्ती के लेवल 2 में REET SST Cut Off 2021 की बात करे तो सामान्य श्रेणी में 90:10 के फार्मूला के आधार से 82 से 84% अंक प्राप्त करने है। OBC, EWS, MBC Category के अभ्यर्थियों को लगभग 79.5 से 81.50% के मध्य अंक प्राप्त करने होंगे। एससी व एसटी के अभ्यर्थियों को लगभग 76% अंक प्राप्त करने होंगे।

संस्कृत विषय में हिंदी विषय के लिए जनरल श्रेणी के अभ्यर्थियों को कुल 82% लगभग प्राप्त करने होंगे।
रीट लेवल 2 में अंग्रेजी विषय में जो अभ्यर्थियों भाग लिए है उन अभ्यर्थियों कि सामान्य श्रेणी की कट ऑफ 78.5% अनुमानित मानी जा रही है।

राजस्थान रीट भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित कोई भी ताजा खबर प्राप्त होने पर आपको हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल पर तुरंत सूचित कर दिया जाएगा।

REET 2021 Expected cut off

SubjectGeneralOBC/EWS/MBCSCST
English78.5%76.5%76%75%
Hindi79%77%72%70%
SST82%81.5%74%72%
Sanskrit82%81%79.5%76.5%
Science Math’s84.5%82.5%81.5%79%

REET 2021 Cut Off Level 2 Science Maths

राजस्थान रीट की आयोजित भर्ती परीक्षा में Science, Maths Subject में श्रेणीवार प्रतिशत का आंकड़ा देखा जाए तो सबसे ज्यादा सामान्य वर्ग की कटऑफ रहने का अनुमान है।REET Cut Off Level 2 Science Maths सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को कुल 83% से 85% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। तथा इसी प्रकार OBC, EWS व MBC के अभ्यर्थियों को सामान्य श्रेणी से लगभग 2 से 3 प्रतिशत कम यानी 79 से 82 प्रतिशत के आसपास अंक प्राप्त करने होंगे।

REET 2021 Expected Cut Off EWS Category

रीट भर्ती परीक्षा की ओबीसी व इकोनामिक वीकर सेक्शन (EWS) की कट ऑफ में ज्यादा अंतर नही रहता हैं। General की कट ऑफ से ओबीसी की कट ऑफ में 3-4 प्रतिशत का ही Difference रहता है। और इतना ही EWS व एमबीसी की cut off में अनुमानत अंतर रहता है।

Rajasthan APRO Recruitment 2022: राजस्थान में जनसम्पर्क अधिकारी की भर्ती हेतु आवेदन शुरू, यहां से करें आवेदन

CTET Result 2022: सीटेट परीक्षा के परिणाम का डायरेक्ट लिंक यहां देखें

REET 2021 Cut Off Level 2 TSP Area

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित रीट भर्ती परीक्षा की कटऑफ में TSP वर्ग अर्थात ट्राईबल सब प्लान क्षेत्र के अभ्यर्थियों की कट ऑफ नॉन ट्राईबल सब प्लान (Non TSP) के अभ्यर्थियों की कट ऑफ से 5 से 10 प्रतिशत कम रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। REET 2021 Cut Off Level 2 TSP Area का नया आंकड़ा हमारे टेलीग्राम चैनल पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

Rajasthan REET Cut Off List

Exam NameRajasthan Eligibility Examination for Teachers (REET)
Official Websitereetbser21.com
REET Vacancy 2022Click Here
शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनलJoin Now

REET Selection Process in Hindi

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित रीट भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सिलेक्शन प्रोसेस REET Selection Process in Hindi निम्न प्रकार है-

उम्मीदवारों को अध्यापक बनने के लिए सबसे पहले रिट भर्ती परीक्षा में अच्छे अंक लाने होंगे। इसके बाद अभ्यर्थी को REET सर्टिफिकेट या प्रमाण पत्र दिया जाएगा। बाद में RBSE बोर्ड द्वारा REET Cut Off List जारी की जाएगी। REET Exam में अच्छे अंक प्राप्त कर अभ्यर्थी अपना सिलेक्शन सुनिश्चित कर सकता है।

REET Merit L ist Kab Aayegi ?

Rajasthan रीट भर्ती परीक्षा की कट ऑफ काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण होने के बात जारी की जाएगी।

REET 2021 OBC Ki Cut Off Kitni Rhegi ?

राजस्थान रीट भर्ती परीक्षा में लेवल 1 की ओबीसी वर्ग की कटऑफ 120 से 125 के मध्य अनुमानित है तथा साथी लेवल 2 में ओबीसी वर्ग की कटऑफ 79-81% के मध्य रहेगी।

Leave a Comment