Rajasthan High Court LDC Syllabus 2022: राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती का सिलेबस जारी

राजस्थान में आयोजित होने जा रही हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती का नया सिलेबस विभाग द्वारा जारी कर दिया गया हैं। राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती का आयोजन 2755 पदों पर संपूर्ण राजस्थान में किया जा रहा है इस भर्ती के लिए आवेदन की तिथि 22 अगस्त से 22 सितंबर के मध्य रखी गई थी एवं लाखों अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है। कंपटीशन का स्तर Rajasthan High Court LDC Syllabus 2022 भर्ती में अत्यधिक हो गया है अभ्यर्थियों को नए सिलेबस के अनुसार अपनी तैयारी सुदृढ़ करनी होगी। सिलेबस की संपूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Rajasthan High Court LDC Syllabus 2022

Rajasthan High Court LDC Syllabus PDF Download

राजस्थान के हाई कोर्ट एलडीसी के तौर पर भर्ती होने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले परीक्षा पेपर को पास करना होगा, उसके बाद टाइपिंग टेस्ट को भी पास करना होगा इसके आधार पर मेरिट बनाई जाएगी। एलडीसी भर्ती 2022 राजस्थान हाई कोर्ट का सिलेबस एवं एग्जाम पैटर्न का लेटेस्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस आर्टिकल में लेटेस्ट पेटर्न व सिलेबस की संपूर्ण जानकारी के साथ ही ऑफिशियल सिलेबस की पीडीएफ भी उपलब्ध करवाई गई है, इसलिए सभी अभ्यर्थी इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Rajasthan High Court Exam Date 2023: राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी एग्जाम डेट का नया नोटिफिकेशन जारी – Examnity

Raj High Court LDC Syllabus 2022 in Hindi

एलडीसी एग्जाम पैटर्न से संबंधित सभी अभ्यर्थियों को संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए क्योंकि यदि एग्जाम पैटर्न की सटीक जानकारी नहीं होगी तो अभ्यर्थियों को कौन से टॉपिक को कितना पढ़ना है इस प्रश्न की जानकारी नहीं मिल पाएगी। एग्जाम पैटर्न को समझने के लिए नीचे दी गई सारणी को अच्छे से समझे, एवं इस सारणी का स्क्रीनशॉट अवश्य ले लेवें।

Rajasthan LDC Exam Pattern 2022

SubjectsQuestionsMarks
GK50100
English50100
Hindi50100
Total150300

Rajasthan LDC Bharti Syllabus 2022

राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती की परीक्षा में अभ्यर्थियों से 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा। परीक्षा पेपर कुल 300 अंकों का होगा। अभ्यर्थियों को हिंदी इंग्लिश व जनरल नॉलेज के महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर फोकस करना होगा। राजस्थान विद्या संबल योजना मेरिट लिस्ट की ताजा खबर यहां देखें।

LDC High Court Syllabus 2022 in Hindi

राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी सिलेबस के अनुसार अपनी तैयारी करें। हिंदी विषय में हिंदी व्याकरण से संबंधित सभी टॉपिक सिलेबस में सम्मिलित हैं। इंग्लिश ग्रामर के महत्वपूर्ण टॉपिक के साथ ही करंट अफेयर्स से संबंधित जनरल नॉलेज के प्रश्न पूछे जाएंगे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मॉडल पेपर कक्षा 10 जारी कर दिए गए हैं।

High Court LDC Hindi Syllabus 2022

पर्यायवाची शब्दउपसर्ग
समास, समास के भेद, विग्रह और सामासिक पदों की रचनाप्रत्यय
विपरीतार्थक (विलोम) शब्दसंधि, संधि के भेद और संधि विच्छेद
अनेकार्थक शब्दशब्द-युग्म / समश्रुत शब्द
शब्द-शुद्धिवाक्य शुद्धि
वाच्यवाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
मुहावरेलोकोक्तियां

Rajasthan LDC English Syllabus

Synonyms And AntonymsNarration: Direct And Indirect
Tenses/Sequences Of TensesImprovement Of Sentences
Transformation Of Sentences: Assertive To Negative, Interrogative, Exclamatory And Vice-VersaUse Of Articles, Determiners And Prepositions
Correction Of Sentences Including Subject, Verb, Agreement, Degrees Of Adjectives, Connectives And Words Wrongly Used.One Word Substitutions
Voice: Active & PassivePrefixes And Suffixes
Confusable WordsIdioms & Phrases

LDC GK Syllabus in Hindi 2022

राजस्थान हाई कोर्ट क्लर्क भर्ती 2022 की परीक्षा में सामान्य ज्ञान से संबंधित निम्न प्रकार से प्रश्न पूछे जाएंगे-

  • समसामयिकी (Current Affairs)
  • भूगोल व प्राकृतिक संसाधन (Geography And Natural Resources)
  • राजस्थान का इतिहास व संस्क्रति (History And Culture Of Rajasthan)

LDC HC Typing Test Pattern

PaperLanguage & DurationMax Marks
Speed TestHindi- 5 Minutes25
Speed TestEnglish- 5 Minutes25
Total10 Minutes50

Rajasthan Lower Division Clerk Bharti ka syllabus

Exam nameRajasthan LDC
Syllabus Rajasthan High Court LDC Syllabus PDF
Official WebsiteRajasthan High Court Official Website
शिक्षा समाचार टेलीग्रामJoin ResultEye Telegram

राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती का सिलेबस क्या है?

राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती का सिलेबस जारी कर दिया गया है। सिलेबस को कुल 3 भागों में बांटा गया है, जिसमे हिंदी, अंग्रेजी व सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती की परीक्षा कब होगी?

लोवर डिवीजन क्लर्क राजस्थान हाईकोर्ट के लिए परीक्षा तिथि अभी तक जारी नहीं की गई है। संभवत: परीक्षा 2023 में आयोजित हो सकती है।

राजस्थान एलडीसी भर्ती का पेपर पैटर्न क्या हैं?

राजस्थान हाईकोर्ट के लिए होने वाली एलडीसी भर्ती है तो सिलेक्शन पाने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी एवं उसके बाद टाइपिंग टेस्ट में भाग लेना होगा।

Leave a Comment