REET Syllabus 2022: रीट भर्ती परीक्षा हेतु नए सिलेबस की PDF यहां से करें डाऊनलोड

हाल ही में रीट लेवल 2 परीक्षा 2021 के रद्द होने के बाद अब सभी अभ्यर्थियों की उम्मीदें आगामी REET Exam 2022 से हैं। ऐसे में जो अभ्यर्थी आगामी रीट भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें लेटेस्ट REET Syllabus 2022 तथा REET Exam Pattern 2022 की जानकारी होना जरूरी हैं। तैयारी शुरू करने से पहले अभ्यर्थियों को सुनिश्चित करना चाहिए की वो अच्छी तरह वाकिफ हैं। आज के इस आर्टिकल में रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की सहायता के लिए रीट से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदु डिटेल में एक्सप्लेन किए गए हैं। अतः अभ्यर्थी संपूर्ण आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े। यह आर्टिकल आपकी तैयारी को मजबूत करने में आपकी सहायता करेगा।

REET Syllabus 2022

REET Syllabus in Hindi

रीट यानी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में लेवल एक व लेवल दो की परीक्षा आयोजित की जाती हैं। यह एक पात्रता परीक्षा हैं, जिसमें कटऑफ क्लियर करने वाले अभ्यर्थी राजस्थान में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए योग्य हो जाते हैं। रीट लेवल 1 परीक्षा कक्षा 1 से 5 वीं तक के शिक्षकाें के लिए आयोजित की जाती हैं। तथा रीट लेवल 2 परीक्षा कक्षा 6 से 8 वीं तक के शिक्षकों के लिए आयोजित की जाती हैं। दोनों ही पेपरों का लेवल लगभग समान ही होता हैं, लेकिन चुने गए सब्जेक्ट के पेपर का लेवल चुने गए स्तर के आधार पर अलग-अलग होता हैं। REET Level 1 and level 2 Syllabus में उनके स्तर के अनुसार भिन्नता भी होती हैं। अतः अभ्यर्थी अपने लेवल के अनुसार REET Syllabus in Hindi सिलेबस को ध्यान से पढ़े।

REET Answer Key PDF 2022: रीट आंसर की 2022 जारी, यहां से करें डाऊनलोड

REET Level 1 Exam Pattern

रीट परीक्षा 2022 के लिए reet level 1 exam pattern 2022 के प्रत्येक बिंदु को अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए यहां डिटेल में एक्सप्लेन किया गया हैं। राज्य के विभिन्न सरकारी स्कूलों में प्राथमिक स्तर अर्थात कक्षा 1 से 5 वीं तक के शिक्षक बनने योग्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए reet level 1 यानी रीट पेपर 1 का आयोजन किया जाता हैं। REET Level 1 Paper Pattern निम्न प्रकार होता हैं।

  • Reet level 1 के पेपर में कुल 150 प्रश्न होते हैं, और प्रत्येक प्रश्न 1 नंबर का होता हैं।
  • परीक्षा की अवधि 2 घंटे और 30 मिनट की होती हैं।
  • गलत उत्तर के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं को जाती हैं।

REET level 1 Exam pattern

Section No. of Question Marks
Child Development & Pedagogy3030
Mathematics3030
Language-13030
Language-23030
Environmental Science3030
Total150150

REET Level 1 Syllabus 2022

रीट लेवल के पेपर पैटर्न के अनुसार उससे संबंधित सिलेबस आर्टिकल के इस पैराग्राफ में डिटेल में एक्सप्लेन किया गया हैं। यहां अभ्यर्थी REET Level 1 Syllabus 2022 भी पढ़ सकते हैं, तथा आर्टिकल में reet level 1 syllabus pdf भी उपलब्ध कराई गईं। रीट लेवल 1 की तैयारी कर रहें अभ्यर्थियो के लिए reet level 1 Syllabus in Hindi में भी उपलब्ध कराया गया हैं।

Rajasthan Roadways Bharti 2022

REET Level 2 Exam Pattern

राज्य के विभिन्न सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 8 वीं तक के शिक्षक बनने योग्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए reet level 2 exam का आयोजन किया जाता हैं। हालांकि रीट लेवल 1 तथा REET Level 2 Paper Pattern दोनो का पेपर पैटर्न लगभग समान ही होता हैं। reet level 2 exam pattern निम्न प्रकार से होता हैं।

  • रीट लेवल 2 परीक्षा में कुल प्रश्नों को संख्या 150 होती हैं।
  • परीक्षा के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता हैं।
  • परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होता हैं।

REET Level 2 Exam Pattern

SectionNo. of QuestionMarks
Child Development & Pedagogy3030
Language I (Hindi, Sindhi, English, Sanskrit, Urdu, Punjabi & Gujarati)3030
Language II (Hindi, English, Sanskrit, Urdu, Sindhi, Punjabi & Gujarati)3030
Mathematics & Science (For Math’s & Science Teacher) Social Science for Social Science Teachers6060
Total150150

REET Level 2 Syllabus 2022

रीट लेवल 2 परीक्षा से संबंधित सिलेबस चयनित विषय के अलावा लगभग रीट लेवल 1 के सिलेबस के समान ही होता हैं। REET Level 2 Syllabus 2022 को आर्टिकल में डिटेल में एक्सप्लेन करने के लिए विभाग द्वारा जारी अधिकारिक सिलेबस की REET Syllabus Level 2 PDF in Hindi डाली गई हैं। नीचे सारणी में REET Syllabus Level 2 PDF दी गई हैं, जहां से अभ्यर्थी REET Level 2 Syllabus देखं सकते हैं।

REET Syllabus Subject Wise

रीट परीक्षा में कुछ विषय कॉमन होते हैं। जिनसे संबंधित प्रश्न सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होते हैं। लेकिन सभी अभ्यर्थियों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार एक विषय चुनना होता हैं, और उस विषय से संबंधित प्रश्न पेपर में पूछे जाते हैं। सभी अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार अपना अपना विषय चुनते हैं, तथा उस विषय की तैयारी के उन्हें अपने विषय से संबंधित रीट सिलेबस की आवश्यकता होती हैं। अतः आज के आर्टिकल में अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए REET Syllabus Subject Wise की pdf उपलब्ध कराई गई हैं।

Also Read-

REET Notification 2022: यहां देखें, रीट 2022 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन

REET 2021 Cut off Marks: रीट कट ऑफ गई 130 अंक के पार, यहां देखें सटीक कट ऑफ

REET Syllabus Level 1 2022 PDF in Hindi

Subject PDF(Hindi/English)
बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ
Child Development & Pedagogy
Download
Mathematics Download
Language 1Download
Language 2Download
Environmental StudiesDownload

REET Level 1 Syllabus 2021 PDF

रीट थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती 2021 के आयोजन से पूर्व माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने level-1 के लिए सिलेबस जारी किया था। बोर्ड द्वारा जारी की गई सिलेबस की सभी पीडीएफ एग्जाम नीति के इस आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी गई है। रीट भर्ती 2022 लेवल वन की परीक्षा में भी यही सिलेबस रहने का सटीक अनुमान है। अभ्यर्तियों REET Level 1 Syllabus 2021 PDF के माध्यम से तैयारी करना शुरू कर सकते हैं।

REET Syllabus Level 2 PDF in Hindi

Subject PDF(Hindi/English)
बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ
Child Development & Pedagogy
Download
Language I (Hindi, Sindhi, English, Sanskrit, Urdu, Punjabi & Gujarati)Download
Language II (Hindi, English, Sanskrit, Urdu, Sindhi, Punjabi & Gujarati)Download
Mathematics & Science Download
Social Science Download

REET Level 2 Syllabus SST

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित हुई रीट भर्ती 2021 का REET Level 2 Syllabus SST ऊपर सारणी में दिया गया है। अभ्यर्थी सभी विषयों के सिलेबस की पीडीएफ इस आर्टिकल में दी गई सारणी के माध्यम से डाऊनलोड कर सकते हैं।

REET Syllabus Level 2 Sanskrit

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा थर्ड ग्रेड टीचर बनने के लिए रीट भर्ती परीक्षा में संस्कृत विषय से भी परीक्षा का आयोजन किया जाता है। REET Syllabus Level 2 Sanskrit का सिलेबस की पीडीएफ ऊपर सारणी में दी गई है।

REET Exam News Today

REET Syllabus Level 2 Science Maths 2022

राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती 2022 साइंस मैथ सब्जेक्ट के लिए अनुमानित REET Syllabus Level 2 Science Maths 2022 सिलेबस की पीडीएफ उप्पर सारणी में दी गई है।

REET Syllabus Level 2 Social Science

सोशल साइंस अर्थात सामाजिक विज्ञान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती का REET Syllabus Level 2 Social Science सिलेबस की पीडीएफ उप्पर सारणी में दी गई है। सभी अभ्यर्थी सिलेबस के अनुसार सुदृढ़ तैयारी से अपना सिलेक्शन प्राप्त कर सकते हैं।

REET Syllabus ki PDF कहाँ से डाऊनलोड करें?

रीट भर्ती परीक्षा लेवल 1 तथा लेवल 2 के लिए सिलेबस की PDF राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से डाऊनलोड कर सकते हैं।