आज के इस आर्टिकल में राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली राजस्थान प्रशासनिक सेवा भर्ती से संबंधित ताजा खबर के बारे में चर्चा की जा रही है। पिछली बार आयोजित हुई RAS भर्ती परीक्षा से संबंधित संपूर्ण जानकारी भी इस आर्टिकल में उपलब्ध करवाई गई है, जिससे आने वाले समय में तैयारी करने वाली सभी अभ्यर्थियों को राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली RAS 2022 Vacancy प्रीलिम्स परीक्षा व मेंस परीक्षा में कितना समय लगेगा इन सभी सवालों के जवाब प्राप्त हो सकेंगे।
यह भी पढें:- RAS Kaise Bane
RAS Vacancy 2022 in Hindi
राजस्थान राज्य में भर्तियों का प्रचलन उस समय बढ़ जाता है जब राजस्थान सरकार के विधानसभा चुनाव नजदीक आ जाते हैं। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को नजदीक आते देख भर्तियों की रफ्तार बढ़ गई है, एवं लोक सेवा आयोग द्वारा कार्मिक विभाग की तरफ से RAS New Vacancy 2022-23 की अभ्यर्थना 650 पदों प्राप्त कर ली गई है।
RAS 2022 Notification Expected Date
ताजा जानकारी के अनुसार जनवरी माह में राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 650 पदों पर RAS Bharti 2022 notification जारी कर अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे जाएंगे एवं ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। हरजीलाल अटल राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव का कहना है कि RAS Vacancy 2022-23 को लेकर कार्मिक विभाग द्वारा प्रेषित नोटिफिकेशन ras 2022 notification pdf के परीक्षण के बाद ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
RAS 2022 Vacancy Form Date
RAS Bharti 2023 की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह बिल्कुल उचित समय है कि वह अपनी तैयारी को अग्रिम दिशा प्रदान करें। एवं राजस्थान में होने वाली सभी भर्तियों की ताजा खबर प्राप्त करने के लिए आप हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल एवं व्हाट्सएप ग्रुप से अवश्य जुड़े रहे। rpsc recruitment 2022 के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा state recruitment portal rpsc पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
RAS Vacancy 2023
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा RAS भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in 2022 पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। आरएएस भर्ती कब आएगी? व इससे संबंधित अन्य संपूर्ण जानकारी की ताजा खबर आने पर हमारे टेलीग्राम चैनल पर तुरंत ताजा खबर उपलब्ध करवा दी जाती है इसलिए नीचे सारणी में दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारी टेलीग्राम चैनल से भी जुड़ सकते हैं।
RAS 2021 Vacancy Details
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आर्यस की पिछली भर्ती वर्ग 2021 में आयोजित करवाई गई थी जिसकी मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किए जाने पर 2174 अभ्यर्थियों को परिणाम में सफल घोषित किया गया था आर एस मुख्य परीक्षा 2021 में 259 अभ्यर्थियों का परिणाम राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश के कारण रोका गया था। राजस्थान मुख्य परीक्षा 2021 का परिणाम अगस्त 2022 में जारी कर दिया गया था आर एस मुख्य परीक्षा 2021 लगभग 17000 अभ्यर्थियों ने दी थी। ras 2021 notification pdf in hindi नीचे जाने में उपलब्ध करवा दिया गया है सभी अभ्यर्थी को यह बता दें कि क्वालिफिकेशन व अन्य योग्यताओं में लोक सेवा आयोग द्वारा नई भर्ती में ज्यादा कुछ चेंज नहीं किया जाएगा।
Rajasthan High Court LDC Syllabus 2022 राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती का सिलेबस जारी
RAS New Vacancy 2023 in Hindi
Vacancy Name | RAS New Vacancy 2022-23 |
Total Posts | 650 |
RAS Last Vacancy Notification | RAS 2021 Notification |
RAS 2022-23 Notification | Coming Soon… |
RAS Vacancy Latest News | Join Telegram |
RAS full form
आर ए एस की फुल फॉर्म Rajasthan Administrative Service (राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस) होती है।
When next RAS Exam will be held
RAS Next Exam will be held in 2023. RAS Exam 2022-23 Official Notification Will Be release Soon.
RAS se kya bante h
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली r.a.s. भर्ती परीक्षा को पास करने के बाद ब्लॉक स्तर पर प्रशासनिक सेवाओं पर कार्य करने का मौका मिलता है। इस भर्ती परीक्षा को पास करने के बाद आयोग द्वारा आठ से दस अलग-अलग पदों पर नियुक्त किया जा सकता है।
r.a.s. में कौन-कौन से पद होते हैं
राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस R.a.s. में 20 से 21 पद सम्मिलित होते हैं। जिनमें राजस्थान प्रशासनिक सेवा, राजस्थान पुलिस सेवा, राजस्थान लेखा सेवा, राजस्थान सहकारी सेवा, राजस्थान योजन सेवा, राजस्थान कारागार सेवा, राजस्थान उद्योग सेवा, राजस्थान राज्य बीमा सेवा एवं अन्य सम्मिलित हैं।
RAS ka kya kaam hota hai
राजस्थान प्रशासनिक सेवा के पद पर कार्यरत अधिकारी के भिन्न-भिन्न कार्य होते हैं। जिला कलेक्टर के बाद ब्लॉक स्तर पर मजिस्ट्रेट ही सर्वोच्च अधिकारी होता है। ब्लॉक स्तर के लिए वही एक तरह से जिला कलेक्टर होता है।
RAS 2022 Vacancy kab aayegi
आर ए एस न्यू वैकेंसी 2022 23 के ऑनलाइन आवेदन दिसंबर या जनवरी माह में शुरू हो जाएंगे एवं इसके लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन आयोग द्वारा जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।