Rajasthan APRO Recruitment 2022: राजस्थान में जनसम्पर्क अधिकारी की भर्ती हेतु आवेदन शुरू, यहां से करें आवेदन

Rajasthan APRO Recruitment 2022 का संशोधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। राजस्थान सहायक जनसंपर्क अधिकारी सीधी भर्ती 2021 के लिए 76 पदों पर विज्ञप्ति 24 नवंबर 2021 को जारी कर दी गई है। पूर्व में जारी की गई विज्ञप्ति में अनूसूचित क्षेत्र के पद न होने के कारण राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा इस बाबत नई अधिसूचना जारी भर्ती प्रक्रिया चालू कर दी गई है। नई अधिसूचना जारी होने से अनुसूचित क्षेत्र के अभ्यर्थियों को राहत मिली है। अब TSP क्षेत्र में आने वाले अभ्यर्थी अनुसूचित क्षेत्र के कॉलम में आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए आवेदन पुनः शुरू कर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। राजस्थान APRO भर्ती, जैसे- Rajasthan APRO Full Form इस आर्टिकल में नीचे दी गई है सभी अभ्यर्थी इसे ध्यानपूर्वक पढ़े।

Rajasthan APRO Recruitment 2022:

Rajasthan APRO Full Form

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा APRO भर्ती का आयोजन किया जाता है।

Rajasthan APRO Full Form – Assistant Public Relations Officer

APRO full form in Hindi – सहायक जनसंपर्क अधिकारी होता है।

Rajasthan APRO salary

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर के द्वारा आयोजित होने वाली भर्ती Rajasthan APRO Salary परिवीक्षा काल (probation period) में सहायक जनसंपर्क अधिकारी पद के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सैलरी सातवें वेतनमान तथा पे मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार देय होगी। राजस्थान सरकार द्वारा सहायक जनसंपर्क अधिकारी पद की सैलरी में अगर कोई संशोधन किया जाता है तो हमारे द्वारा आपको हमारे टेलीग्राम पर सूचना उपलब्ध करवा दी जाएगी। जिसका नीचे अंक तालिका में लिंक दिया गया है।

Rajasthan Ground Water Department Recruitment 2022: आवेदन शुरू, यहां देखें भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी

Rajasthan Police Constable Exam Date 2022: कॉन्स्टेबल परीक्षा की तिथि व एडमिट कार्ड की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ देखें

Rajasthan APRO Syllabus

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही भर्ती सहायक जनसंपर्क अधिकारी का RSMSSB APRO Syllabus 2022 जारी कर दिया गया है। APRO भर्ती में Question पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप का होगा।

  • परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न समान अंक का होगा।
  • प्रत्येक गलत उत्तर का नेगेटिव मार्किंग 1/3 होगा।
  • इसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 40% मार्क्स आवश्यक है।

सहायक जनसंपर्क अधिकारी भर्ती के लिए सिलेबस RSMSSB APRO Syllabus 2022 निम्न प्रकार होगा जैसे-राजस्थान के बारे में सामान्य जागरूकता, राजस्थान सरकार की विभिन्न विकासात्मक योजनाएं, मौलिक अधिकार, ग्रामीण विकास और पंचायती राज, मनरेगा, शिक्षा का अधिकार, विभिन्न प्रकार की रिपोर्टिंग, समाचार पोर्टल, आदि और राजस्थान सहायक जनसंपर्क अधिकारी को अंग्रेजी से हिंदी और हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद सहित हिंदी और अंग्रेजी भाषा में परिपूर्ण होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त Rajasthan APRO Exam Pattern डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है।

Rajasthan APRO Online Form

राजस्थान APRO भर्ती के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा APRO Online Form की तिथि जारी कर दी गई है। राजस्थान APRO भर्ती के आवेदन 31 जनवरी 2022 से आरंभ है। जिन अभ्यर्थियों ने पहले आवेदन किया हुआ है उनको दोबारा Rajasthan APRO Online Form आवेदन नहीं करना होगा। RSMSSB बोर्ड द्वारा भर्ती में संशोधन करने के बाद ऐसे अभ्यर्थी जो अनुसूचित क्षेत्र में आते हैं वे अपने ऑनलाइन आवेदन में अनुसूचित क्षेत्र के कॉलम में पुनः आवेदन करने की अवधि में संशोधन कर सकते हैं।

अनुसूचित क्षेत्र के कॉलम में संशोधन नहीं करने की स्थिति में उनके आवेदन पर अनुसूचित क्षेत्र के पदों के लिए विचार नहीं किया जाएगा। अनुसूचित क्षेत्र के रिक्त पदों के लिए केवल राजस्थान राज्य के अनुसूचित क्षेत्र के स्थानीय निवासी ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की तिथि या APRO Form Last date 24 फरवरी 2022 तक निर्धारित की गई है।

Rajasthan VDO Result Date 2022: राजस्थान ग्राम सेवक प्री रिजल्ट जल्द, यहां देखें

RRB NTPC CBT-2 Exam Syllabus Download PDF

Rajasthan APRO Education Qualification

राजस्थान सहायक जनसंपर्क अधिकारी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता Rajasthan APRO Education Qualification या APRO Education Qualification के लिए भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में स्नातक किया हुआ होना चाहिए। तथा इसके साथ ही राज्य सरकार अथवा भारत सरकार के किसी भी समाचार पत्र कार्यालय या जनसंपर्क विभाग में पत्रकारिता का 3 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है। तथा देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी का व्यवहारिक ज्ञान एवं राजस्थान संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है।

राजस्थान सहायक जनसंपर्क अधिकारी पद के लिए उम्मीदवार मानसिक एवं शारीरिक रूप से अच्छा होना आवश्यक है। वह ऐसे किसी भी मानसिक व शारीरिक दोष से पूर्ण रुप से मुक्त होना चाहिए। जिससे उसके सहायक जनसंपर्क अधिकारी पद के कर्तव्य में बाधा उत्पन्न न हो। इसके लिए उम्मीदवार को किसी स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा हस्ताक्षरित प्रस्तुत करना होगा। जिसके साथ ही उम्मीदवार का चरित्र कैसा होना चाहिए जिससे कि वह सहायक जनसंपर्क अधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिए योग्य हो सके।

Rajsthan APRO Age Limit

राजस्थान सहायक जनसंपर्क अधिकारी 2022 विज्ञप्ति के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा(Rajasthan APRO Age Limit) न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष तक मान्य है। तथा आयु की गणना 1 जनवरी 2022 के अनुसार मान्य होगी। आयु सीमा में अतिरिक्त छूट बोर्ड द्वारा निर्देशित है।

Rajasthan APRO Recruitment 2021-22 form date31 Jan.2022
Rajasthan APRO Recruitment 2021-22 form last date24 Fab.2022
Rajasthan APRO SyllabusDownload PDF
Official Sitersmssb.rajasthan.gov.in
शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनलJoin Now

Rajasthan Recruitment 2022 Apply here For 1092 Posts

How To Apply For APRO Rajasthan

राजस्थान सहायक जनसंपर्क अधिकारी भर्ती में आवेदन (Apply For APRO Rajasthan) करने के लिए आवेदक जिस श्रेणी मे आवेदन करने के पात्र हैं उसी श्रेणी में आवेदन प्रस्तुत करे। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पूर्व बोर्ड के विज्ञापन एवं निर्देशों के संबंधित नियमों का अध्ययन कर ले। उम्मीदवारों के द्वारा आवेदन पत्र प्रेषित करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर ले कि पद के संबंध में सभी आवश्यक सूचनाएं कॉलम में सही सही एवं पूर्णरूप से भरी हुई है।

सभी प्रविष्टिया पूर्ण एवं सही नहीं होने की स्थिति में बोर्ड द्वारा आवेदन पत्र अस्वीकृत कर दिया जाएगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी उम्मीदवार स्वयं की होगी। अभ्यर्थी अपनी श्रेणी को छोड़कर दूसरी श्रेणी से आवेदन करता है तो इसमें सुधार की कोई सुविधा नहीं होगी

Rajasthan APRO Vacancy FAQ

Rajasthan APRO Salary Kitni hoti hai ?

राज्य सरकार द्वारा सहायक जनसंपर्क अधिकारी पद के लिए आय सातवें वेतनमान तथा पे मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार देय होगी।

Rajsthan APRO Education Qualification kya Hai ?

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या पत्रकारिता में 3 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक हैं।

Leave a Comment